खैरा थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से बुधवार की रात 10:00 बजे दो आरोपी को मांगो बंदर एवं दाबिल गांव से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी माँगोबन्दर गांव के सुनील राम पिता भाषों राम जो मारपीट की आरोपी है । दूसरा आरोपी दाबिल गांव के मुन्ना चौधरी उर्फ मुन्ना पासी को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच कराकर जेल भेज