रिसिया पुलिस के द्वारा बारावफात और गणेश विसर्जन जुलूस को लेकर डीजे संचालकों के साथ बैठक की थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश दिए हैं डीजे साउंड बॉक्स को वहां की बॉडी से ऊपर नहीं रखा जा सकेगा केवल तीन लेयर तक ही रखने की अनुमति होगी डीजे की आवाज सरकारी मानको के अनुसार होगी संचालकों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके कर्मचारी कोई अश्लील आपत्तिजनक गाने नहीं बजाएंगे।