हरनौत प्रखंड क्षेत्र के बसनीमा पंचायत के गंगटा गांव में तीज पर्व को लेकर पइन किनारे से मिट्टी लाने के दौरान पानी में तीन बच्ची डूब गए। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक के परिजन गुड्डू कुमार ने बताया कि तीज पर्व में गौरा गौरी की मूर्ति बनाने के लिए मंगलवार की दोपहर 12 बजे गांव से 2किलोमीटर दूर से तीन बच्ची पइन किनारे से मिट्टी लाने गए हुए थे। मिट्टी हिलाने,