बदायूं की थाना बिनावर पुलिस द्वारा ग्राम ब्यौर में हुई बाइक टीवीएस राइडर UP24BL2245 की चोरी का सफल अनावरण करते हुए शिवम पाल पुत्र गुलफान पाल नि. ग्राम ब्यौर थाना बिनावर तथा मोहित पाल उर्फ सचिन पुत्र स्वर्गीय प्रमोद पाल नि. बागरपुर थाना कुंवरगांव को ग्राम कुतुबपुर थरा से हाईवे सर्विस लेन की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग से मय चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया।