बगोदर थाना क्षेत्र के बेको व चौधरीबांध में बिती रात अज्ञात चोरो ने छह घरो में चोरी की घटना का अंजाम दिया और करीब एक लाख नगदी समेत सोने चांदी की जेवरात पर हाथ सफा कर लिया।बताया जाता चोरो ने छत के रास्ते सभी घरो के अंदर प्रवेश किया और चोरो घटना अंजाम उस समय दिया जब गृह स्वामी घर के अंदर गहरी निंद सो रहे थे।घटना जानकारी पिडित परिवार को सुबह हुई।