कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी, शेखपुरा में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 2 से 8 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के उपनिदेशक प्रशिक्षण डॉ. अभय मानकर, जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी एवं केंद्र प्रमुख ई. प्रमोद कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।