पीपलू उपखंड क्षेत्र सहित जिले भर में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पीपलू उपखंड क्षेत्र में बहने वाली सहोदरा नदी इन दोनों उफान पर है।करीब 2 माह से सहोदरा नदी में लगातार तेज बहाव के साथ बरसाती पानी बह रहा है। पीपलू जलसंसाधन विभाग रेन गेज पर शुक्रवार शाम तक 981 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।