बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर BCKU के बैनर तले मजदूर निरसा स्थित इसीएल मुगमा एरिया की 31 नंबर बैजना इंकलाइन कॉलियरी में मंगलवार की दोपहर 12 बजे धरना पर बैठ गए इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के हिटलरशाही एवं ढुलमूल रवैया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की साथ ही दूसरे ट्रेड यूनियन को भी आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई आंदोलन का नेतृत्व कर रहे BCKU बैजना कॉलियर