मऊआइमा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव की शनिवार को विद्यालय परिसर में पिटाई कर दी गई। आरोप है कि फीस मांगने पर एक छात्रा के परिजनों ने एक राय होकर प्रधानाचार्य पर हमला किया। इस घटना से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। प्रधानाचार्य समेत स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की ।