घोसवरी थाना की पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने शनिवार को रात्रि साढ़े 10 बजे जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देसी कट्टा के साथ किसी वारदात को अंजाम देने हेतु घोसवरी थानाक्षेत्र में घूम रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।