बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरटोपी मोड़ के पास शनिवार 9:00 बजे बासुकीनाथ से पूजा करके वापस लौट रहे कांवरिया श्रद्धालु की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, इस घटना में कांवरिया घायल हो गए।ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।घायल बिहार के बताए जाते हैं।