कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के सहुरी गांव में जमिंदारी उन्मूलन के पश्चात दशकों पूर्व वर्ष 1996 में सोनेलाल सदा एवं चन्देश्वर सदा को क्रमशः चालिस एवं एकतालिस डीसमल भूमि का पर्चा भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा निर्गत किया गया था