एक्शन एड संगठन के सदस्य बरकत मालिक ने बताया कि बसई मेव गांव में एक्शनएड संगठन मेवात कारवाँ जनज़नगठन की तरफ से दो दर्जन महिलाओ कायरकर्ताओ को प्रशिक्षित किया गया यह महिलाएं सैकड़ों कामकाजी महिलाओं को जागरूक करेंगी और बताएंगी की किसी भी महिला के साथ उसके काम करने की जगह पर किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न होता है तो उसे इसी अधिनियम के तहत इंसाफ के लिए आगे बढ़ना चाहिए।