टॉडगढ़ उपखंड क्षेत्र की मालातों की बेर पंचायत के बड़ी का चौड़ा गांव शुक्रवार दोपहर 12 बजे जानकारी अनुसार में दो सगी बहनों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। इसके चलते गांव में मातम छा गया। बड़ी का चौड़ा गांव निवासी नेहा कुमारी (17) व उसकी बहन प्रमिला कुमारी पुत्री कल्याण सिंह बकरियां चराने घर के पास ही बीड में गई थी। दोपहर को बकरियों को पानी पिलाने के लिए पास