थाना साहा क्षेत्र से अफीम तस्करी के मामले 01 किलो 100 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार एन्टी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल की कार्यवाही की। निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी धर्मपाल निवासी गांँव चमारहेडी पोस्ट आफिस खेड़ी मडलान 01 किलो 100 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 8 दिन का रिमांड प्राप्त किया