जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरेखा (कुमादेही) के युवक मनोज पटले की मौत मंगलवार को शाम 4:00 बजे लटकते हुए बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई। घटना लिंगा–लिपटीन के पास की बताई जा रही है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए लामता–बैहर मार्ग पर चक्काजाम किया।