माॅल रोड की दरारों की रोकथाम के लिए अनुबंधित संस्था की ओर से कार्य जारी है। पहले चरण में क्षतिग्रस्त हिस्से में ड्रिल कर एसडीए ट्रीटमेंट देने के बाद एंकरिंग कर दरक रहे हिस्से की रोकथाम की जाएगी। बता दें कि वर्ष 2018 में क्षतिग्रस्त लोअर मालरोड के 25 मीटर हिस्से का स्थाई ट्रीटमेंट किया जाना है। बीते माह सड़क के एक और हिस्से में बड़ी दरार आई।