जिले के विधानसभा देवसर के विधायक राजेंद्र मेश्राम के कार्यालय पर पहुंचे मनरेगा अभियंता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक देवसर से सौजन्य भेट की और अपनी आठ सूत्री मनरेगा उपयंत्रीकी संबंधित मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा देवसर विधायक के द्वारा प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गई प्रत्येक मांगों को गंभीरता से सुना गया तथा पूरा करने का उन्हें विश्वास दिलाया गया।