भारी बारिश से ननखड़ी तहसील की खमाडी पंचायत के बनाना गांव के पास करीब 60 मीटर सड़क धंस गई।जिस पर वाहनों की आवाज आई थम गई।कुछ दिनों तक लोगों ने सरकारी सहायता का इंतजार किया और जब प्रशासन ने भी उनकी सुध नहीं दी तो डीम, बरोली और खमाडी के ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया। बागवान जगमोहन ने बताया कि मार्ग बहाल होने में एक हफ्ता लगेगा।