मुसाबनी प्रखंड के जादूगोड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिगरी मोड़ निवासी कमल महतो उर्फ़ राजा, जो पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री है, मंगलवार रात से रहस्यमय तरीके से लापता है। जानकारी के अनुसार, देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपनी ओर से खोजबीन शुरू की। आसपास के गांवों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, लेकिन कहीं से भी युवक का सुराग नहीं मिला।