पूर्णिमा वर्मा बीते दिनों कई कारणों से चर्चा में रहीं। उन्होंने कांग्रेस के एक प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव की तस्वीर पर चूड़ियां पहनाकर जुलूस निकाला था। इसके अलावा बस स्टैंड स्थित एक दुकान में तोड़फोड़ के मामले में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। इन्हीं प्रकरणों के चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।