इस मानसून में बारिश निरमण्ड उपमण्डल में आफत के रूप में बरसी है। एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने सोमवार दोपहर 1 बजे बताया कि 20 जून से 8 सितंबर 2025 तक हुई प्राकृतिक आपदाओं ने निरमंड उपमंडल को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार निरमण्ड उपमण्डल में 20 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए, जबकि 260 मकानों को आंशिक क्षति पहुँची है।