रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांगड़वाला गांव में शुक्रवार की रात घसीटा नाम के एक व्यक्ति का अपने पुत्र सन्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा की पिता ने अपने पुत्र सन्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जिसके बाद आरोपी पिता फरार होने में कामयाब हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है।