पलिया नगर के लोग हजारों की संख्या में सड़क पर उतारकर एसडीएम को व्यापारी व पलिया वासियों ने एसडीएम पलिया क़ो ज्ञापन सौपा, नगर वासियों का आरोप है।साजिश के तहत पलिया में चलने वाली मीटर गेज की 138 साल पुरानी रेलवे ट्रैक जो मैलानी जंक्शन से होकर बहराइच तक जाती है। उसको बंद किया जा रहा है। इसलिए व्यापारियों ने रेल नहीं तो वोट नहीं के लगाए जमकर नारे।