बानो वासियों को दुर्गा पूजा से पुर्व चौक चौराहा सहित कई अन्य स्थान स्ट्रीट लाइट से जगमक होगा, जिसके लिए जेरेडा द्वारा काम शुरू कर दिया गया है उक्त जानकारी देते हुए बानो बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि अनुपम फ्यूल सेंटर से महाबुआंग मोड़ तक तथा बिरसा मुंडा चौक से बानो रेलवे स्टेशन तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।