पुलिस ने गिद्धौर स्थित जपुआ मैदान समीप से 2. 52 किलो ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर गिद्धौर गांव निवासी मोती भुइंया का पुत्र भोला भुइंया तथा पांडेबागी गांव निवासी केदार भुइंया का पुत्र संदीप कुमार भुइंया है। यह जानकारी थाना प्रभारी शिवा यादव ने बुधवार को 5:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।