नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार करीब 1 बजे बाराबंकी-देवा रोड पर एफसीआई गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।