रामपुर में आज सुबह से हो रही हल्की बारिश व दरमियांनी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ों का गिरना जारी है। आज रविवार शाम करीब 5 बजे रामपुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक पेड़ NH -5 पर आ गिरा। मार्ग कई घंटे तक अवरुद्ध हो गया। लेकिन गनीमत यह रही कि पेड़ की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मार्ग को वाहनों की आवाजाहि के लिए खोल दिया।