मुन्नालाल नामक बुजुर्ग की बकरी आज कुआं के तरफ चर रही थी, तभी कुआं में जा गिरी, जब देखा लोगों ने तो मुन्ना लाल को बताया मुन्ना लाल के द्वारा लोगों से गुजारिश कर बकरी को निकालने का कहा, दो युवक कुआं के अंदर जाने को हुए तैयार, जब युवक कुआं के अंदर पहुंचे तो अधिक गैस होने के कारण युवक कुआं से बाहर निकल आए पीड़ित ने प्रशासन से कुआं बंद कराने की मांग की,