लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेवागंज निवासी गुफरान पुत्र अल्लाह रक्खा की बकरी पड़ोसी मुशर्रफ के घर में चली गई थी जहां मुसर्रत ने पीड़ित गुफरान व उनकी बहन की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दीजिए। आक्रोशित दबंगों ने उक्त दोनों लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था चाकू से । पीड़ित भाई बहन सदर कोतवाली पहुंचे हैं।