सरना आदिवासी विकास एकता मंच महुआडांर के द्वारा मुख्य करम राजा की डलिया का विसर्जन गुरुवार की सुबह 11:00 बजे महुआडांर चटकपुर पथ स्थित नकटी नदी में धूमधाम से एवं शांति सौहार्द के साथ किया गया। इस मौके पर बैग एवं पुजार के द्वारा करम राजा की डलिया का अंतिम पूजा आदिवासी पारंपरिक रीति-रिवाज से किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासी ग्रामीण उपस्थित थे।