रिश्तेदार के यहां पैदल जा रहे वृद्ध पर एक युवक ने पीछे से लाठी का वार कर नीचे गिरा दिया और एक के बाद एक सात-आठ बार लाठी कर वार कर घायल कर दिया। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार को पीड़ित की ओर से तीन जनों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई। जिसमें जानलेवा हमला करने और घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।