करौं प्रखंड के गोसुआ शिव मंदिर में 12 सितंबर शुक्रवार दोपहर 3 बजे 'वैश्विक अंतरधार्मिक सप्ताह' के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं 'आश्रय' एवं 'जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन' द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। 'आश्रय' के प्रतिनिधि मुजम्मिल हुसैन ने मंदिर के पुरोहित चंद्रकांत मिश्रा से मुलाकात कर 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान की जानकारी साझा की।