आज शनिवार दोपहर 12:30 बजे छेनागाड में रेस्क्यू टीमें लगातार सक्रिय रहीं। मैनुअल खोजबीन के साथ-साथ 6 मशीनें जिनमें 02 बड़ी और 4 छोटी मशीनें – मलबा हटाने और खुदाई में लगी हैं। आज जेसीबी मशीनों की मदद से आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई बस को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, जिससे खोज कार्य में एक और महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।