बाबा मंदिर प्रभारी कर एसडीओ के निर्देश पर बाबा मंदिर मजिस्ट्रेट की देखरेख में बाबा मंदिर परिसर में लगे सभी विकास कोष को खोला गया। जिसकी गिनती गुरुवार शाम 5:30 बजे तक संपन्न हुई। इस दौरान फुल 21 लाख 95 हजार 85 रुपए की आमदनी हुई वहीं दान पत्र से नेपाली 6600 प्राप्त हुए इस दौरान मंदिर के दान पत्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया था ।