चोपन थाना क्षेत्र के पटवध अमिला धाम रोड धैकार बस्ती के आगे सोनपम्प मुख्य नहर पुलिया के समीप रविवार की दोपहर लगभग दो बजे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र संतलाल धैकार निवासी पटवध थाना चोपन के रूप मे हुयी,जो शनिवार से ही घर से लापता था। परिजनों ने नात रिस्तेदार, पास पड़ोस में खोजबीन की लेकिन कही पता नहीं चला।