गुरुवार की शाम 05 बजे के करीब ग्राम धोबघट्टी के ग्रामीणों ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें भारी बारिश के चलते स्कूल प्रांगण और पूरे स्कूल भवन में डेढ़ फीट तक पानी भर गया।जिसके चलते गुरुवार को स्कूल भी नहीं लग पाया और बच्चों को छुट्टी तक देना पड़ गया।पूरा स्कूल तालाब में तब्दील हो चुका है।हालांकि अब तक बारिश का भरा पानी कम नहीं हो पाया।