हनुमना नगर से 16 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई परिजन काफी तलाश किये पर किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई।रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र का एक परिवार हनुमना नगर स्थित फुटपाथ पर जड़ी बूटी बेचने का काम करता था परिवार के साथ 16 वर्षीय किशोरी भी आई हुई थी पर रहस्य में ढंग से लापता हो गई।