थाना व कस्बा जलेसर के मोहल्ला पंसारियन में बाइक को 16 जून घर के बाहर खड़ी थी तभी अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गया घर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर की करतूत कैद हो गई पीड़ित बाइक स्वामी राजन गुप्ता ने मंगलवार शाम थाना जलेसर पर पहुंचकर लिखित शिकायत की है, सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।