हजारीबाग : JEPC ने राज्यव्यापी “रीडिंग कैम्पेन – मेरी किताब, मेरी कहानी” शुरू किया। 15 अगस्त से 10 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान में 24 जिलों के 35,000 विद्यालय शामिल होंगे। हजारीबाग में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुभारंभ किया और बच्चों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देने पर बल दिया।