बता दे कि शुक्रवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 01.09.2025 को शाम को अपनी एक्टीवा डीलक्स वाहन पार्थी पंडरी क्षेत्रांतर्गत विधानसभा रोड स्थित विज्ञान केन्द्र मोड मोवा पास खडी कर लॉक किया था, थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो उसकी उक्त वाहन खड़ी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी एक्टीवा वाहन को चोरी कर ले गया था।