पाली में राजेश बहेलिया ने फरियादी संतराम सोनी को यह लालच दिया कि उसे गड़ा हुआ सोना मिला है, जिसे सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है। एक असली सोने की टिकली दिखाकर जाल बिछाया गया और फरियादी से 4.50 लाख नगद ले लिए गए। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा की ने साइबर तकनीक का सहारा लिया और घेराबंदी ….....