नगरीय क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को एसडीएम अर्चना कुमारी व कार्यपालिका दंडाधिकारी प्रदीप कैन ने प्रशासनिक टीम के साथ नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल स्थित तालाब का निरीक्षण किया। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण तालाब में जल स्तर अधिक है।इस दौरान एसडीएम ने विशेष सावधानी बरते जाने के निर्देश दिए हैं।