खलीलाबाद (संत कबीर नगर)। NH-27 पर सरौली चौराहे के पास खड़े ट्रेलर में तेज रफ्तार डीसीएम जा टकराई। डीसीएम पर केले लदे थे। जोरदार आवाज से मौके पर भीड़ जुटी और हाईवे जाम हो गया। सूचना पर पहुंची NH-27 अथॉरिटी ने डीसीएम हटवाकर यातायात बहाल कराया। हादसे में चालक बाल-बाल बचा, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।