मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को हुई भारी बारिश ने पौड़ी जनपद में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। लगातार हो रही बरसात से जिले के 34 मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। जिला प्रशासन ने बंद पड़े मार्गों को सुचारु करने के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।