झापा पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आज साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष हेमवंती देवी और संयोजिका डोली देवी मौजूद रहीं। साइकिल पाकर छात्रों ने खुशी जताई और कहा कि अब विद्यालय आने-जाने में आसानी होगी।