रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ स्थित रिलायंस टावर में चोरी करते हुए एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.पकड़ाए चोर को ग्रामीणों ने रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया.टावर में चोरी करते हुए पकड़ाए चोर नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज पथराहा वार्ड संख्या सात निवासी जितेंद्र बाहरदार (25) पिता गरीब लाल बहारदर है. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि आरोपी