चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर भेजिटेबल के प्रशिक्षण भवन में शनिवार की सुबह 11 बजे कैमूर से आये 25 किसान को प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में किसानों को आधुनिक सिचाई पद्धति एवम नर्सरी प्रबंधन, उच्च प्रभेद ( शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा, बैगन, चेरी टमाटर) आदि फसल उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे मव बताया गया।