डीसीपी ने सोमवार 2.30 सचेड़ी में हुई पत्नी और भांजे के अवैध संबंधों को लेकर की गई हत्या के प्रकरण में बताया कि, पत्नी द्वारा पहले पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से पति के गुमशुदा होने की बात कही,पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से गहन जांच की गई। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी के उसके भांजे से अवैध संबंध के चले हत्या की गई।