सोमवार की शाम 6 बजे फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गांव में बुढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें कई सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया है। यह कलश शोभायात्रा बरेटा से गोपाल पट्टी चौक, फलका बाजार होते हुए निसुन्दरा पुल समीप बरांडी नदी में जल भरकर, सोहथा, कनवाडी होते हुए पुनः बरेटा पहुंचकर समाप्त हुई।